आजकल अम्मा* बहुत याद आती हैं
--------------------------------------
१
पता नहीं क्यों,
पर आजकल अम्मा बहुत याद आती हैं ।
२
होता है बहुत ही कठिन ,
जनरेशन गैप का चश्मा हटाना,
और ये समझ पाना,
कि किसी की बातों में,
दशकों नहीं सदियों के,
अनुभवों का संभव है समा जाना ।
और शायद यही कारण है कि,
उम्र के इस पड़ाव पर,
आजकल अम्मा बहुत याद आती हैं ।
३
बहुत चिढ़ता था जब,
बल्ब को प्रणाम करती थी,
कमरे से निकलते ही,
बत्ती-पंखा बुझाने को बोलती थी,
और कभी-कभी तो बस एक लालटेन से,
दो-दो कमरों में काम चलवाती थी ।
पर आज जब देखता हूँ दुनिया का,
"अर्थ ऑवर" मनाना,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
४
पानी की भी कीमत होती है,
ऐसी मज़ाकिया बातें किया करती थी,
पानी बचाओ - पानी बचाओ,
ये बोलकर घर सर पे उठा लेती थी,
लगता था जैसे पानी तो था महज बहाना,
करती थी वो परेशान आदताना ।
पर आज जब बिसलेरी की बोतलों का,
हो गया है दाम कातिलाना,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
५
पुरानी साड़ी के गद्दे,
और पुरानी पैंटों के झोले,
पिछली दिवाली के दिए,
तौबा उनके पुनः उपयोग के अजब थे झमेले,
यूज़ एंड थ्रो है एक वरदान,
ये बात नहीं पड़ी कभी उनके पल्ले ।
आज जब लगें हैं लोग,
"रीयूज़-रीसायकल" पर अंतर्मन से हामी भरने,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
६
चावल का धोवन,
पौधों में डलवाती थी,
कद्दू के छिलके की,
भुजिया बनवाती थी,
पता नहीं कैसे पर घर में उगी लौकी,
बहुत चाव से खाती थी ।
दोगुना पैसे पर अब "आर्गेनिक" सामान लाता हूँ,
और घर का खाना बड़े प्यार से खाता हूँ,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
७
१-२ रुपयों के लिए,
दुकानों के चक्कर कटवाना,
"मोल-मोलाई" की कि नहीं,
ऐसा पूछ कर हमेशा हमें रुलाना,
पैसा बचाना है पैसे कामना,
ऐसा बोलकर उनका हमें समझाना ।
आज लोगों का डिस्काउंट और कैशबैक के लिए,
जब देखता हूँ ऍप्स के मायाजाल में भटकना,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
८
डिप्टी** पार्लर जाना,
नहीं उन्हें समझ आता था,
भौं-ब्रो^ बनवाना,
न कभी उन्हें भाता था,
पर फोटो खिचवाने के पहले,
पाउडर न कभी उन्हें भुलाता था ।
पर अब जब #nomakeup बहुत ट्रेंडिंग है,
और मेकअप बन गया नारी विरोधी है,
तो अम्मा बहुत याद आती हैं ।
९
उनकी वजहें कुछ और थीं,
उनके तरीके कुछ और,
मेरी वजहें कुछ और हैं,
मेरे तरीके कुछ और,
क्या हुआ गर सिर्फ,
नया है ये एक दौर ।
जबसे उपभोक्तावाद के श्राप को है पहचाना,
और अपनी जिम्मेदारियों को है जाना,
तबसे अम्मा बहुत याद आती हैं ।
- अवनीश गौतम (१९-नवंबर-२०१९)
*Amma - Generally means Mother. In my case, my grandmother.
** My grandmother could never pronounce "beauty" correctly.
^ - Eye brow
No comments:
Post a Comment